जब 'न्यूटन' फ़िज़िक्स को छोड़ बने चरमपंथी
भारत प्रशासित कश्मीर के तराल इलाक़े में बीती मई के एक दिन 19 साल के इसहाक़ अहमद घर से क़ॉलेज में दाखिले का फ़ॉर्म जमा करने के लिए निकले. घर वाले खुश थे. जानने वाले अपने बच्चों को उनकी मिसाल देते थे. मैट्रिक के परीक्षा में उन्हें 98.4 फ़ीसदी नंबर मिले थे.
http://www.bbc.com/hindi/india/2015/07/150722_kashmir_militant_group_recruitment_tk