पाक का झंडा कश्मीर में पहली बार लहराया?
हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता सैय्यद अली शाह गिलानी के नई दिल्ली से वापस आने पर भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया. इसमें उनके समर्थक और कश्मीर की आज़ादी के समर्थक मसर्रत आलम शामिल थे. गिलानी के घर हैदरपुरा, श्रीनगर में हुई इस रैली में कई युवा समर्थक मौजूद थे. र
http://www.bbc.com/hindi/india/2015/04/150416_pakistan_flag_in_kashmir_md